राजकीय स्नातकोत्तर मालदेवता महाविद्यालय में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन
मनन ढिंगरा
देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर मालदेवता,रायपुर में उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिवार के साथ प्राचार्य प्रोफेसर वी पी अग्रवाल की अध्यक्षता में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का कार्यक्रम निकटवर्ती ग्राम थेवा के ग्रामीण जनों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण किया एवं गांव वासियों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया।
राजकीय स्नातकोत्तर मालदेवता( रायपुर) महाविद्यालय में 14 अगस्त,2024 को उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिवार एवं थेवा गांव के ग्रामीण जनों के साथ वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बताया कि पेड़ तापमान को नियंत्रित करने और मौसम की स्थिति को वर्षा के अनुकूल बनाने में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो जीवन के निर्वाह के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को पेड़ लगाने के सही मौसम और तकनीक के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए, यह भी बतलाया जिससे पर्यावरण का समुचित विकास होता है। संयोजक डॉ ऋतु कश्यप द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया की प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है। अंत में कार्यक्रम का समापन डॉ पूजा कोहली एवं डॉ रेखा चमोली द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।