एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया देश का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस
मनन ढिंगरा
देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के शुभावसर पर दिनाँक 15 अगस्त 2024 को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास, जोश एवं उत्साह से मनाया गया। मणिकांत मिश्रा, सेनानायक एसडीआरएफ द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया, इस दौरान सलामी गार्द द्वारा सलामी की कार्यवाही की गई व प्रांगण में मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र ध्वज के सम्मान में सेल्यूट किया गया। तत्पश्चात सेनानायक, मणिकांत मिश्रा द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आज का दिन हर भारतवासी के लिए गौरवान्वित करने वाला है। अनेकता में एकता वाले हमारे देश पर हमे गर्व करना चाहिए और ये प्रण भी लेना चाहिए कि अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।सेनानायक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीआरएफ उत्तराखंड के पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को बधाई दी गयी।
ध्वजारोहण के उपरांत सेनानायक महोदय द्वारा प्रांगण में उपस्थित एसडीआरएफ कार्मिकों व कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कार्मिकों के परिवारजनों को मिष्ठान वितरित किया। एसडीआरएफ उत्तराखंड की राज्य भर में व्यवस्थापित एसडीआरएफ पोस्टों पर भी जोश और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
स्वन्त्रता दिवस पर वाहिनी मुख्यालय में उपसेनानायक विजेंद्र दत्त डोभाल जी, मिथिलेश कुमार जी, सहायक सेनानायक श्याम दत्त नौटियाल जी, शिविरपाल राजीव रावत जी, निरीक्षक प्रमोद रावत जी, उपनिरीक्षक जयपाल राणा जी, विजय प्रसाद जी इत्यादि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।