मुस्लिम समुदाय ने तिरंगा यात्रा निकालकर एकता-अखंडता का दिया संदेश
जपप्रीत सिंह
हरिद्वार। जहां एक तरफ पड़ोसी देश बांग्लादेश में मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं माहौल खराब करने की कोशिश की की जा रहीं है वहीं दूसरी तरफ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लक्सर के सुल्तानपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विशेष तिरंगा यात्रा निकालकर देश में एकता खंड था बनाए रखने का संदेश दिया गया ..तिरंगा यात्रा की अगवाई कर रहे समाजसेवी वरिष अहमद ने कहा कि भारत अनेक धर्मो वर्गों से का देश है लेकिन यहां हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब आपस में भाई-भाई की संस्कृति और सभ्यता को जिवित रखकर एक साथ रहते हैं उन्होंने कहा की आजादी के इस खास अवसर पर हम सबको देश की एकता अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए और अपने देश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए।