स्वतंत्रता दिवस पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
शिप्रा अग्रवाल
हरिद्वार। 15 अगस्त 2024 को रानीपुर मोड़ पर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट मे स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम ओर हर्षोल्लास से मनाया गया जिसकी जज कथक आचार्य स्वाति वर्मा (संचालिका झंकार डांस अकादमी ज्वालापुर) एवम मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना वर्मा रही।
नृत्य की प्रतियोगिता में प्रथम रही दिया सैनी,द्वितीय स्थान पर अदिति बेलवाल एवं तृतीय स्थान पर तनिष्का वर्मा रही।
सांत्वना पुरस्कार शानवी, लक्षिता, शिबिका, आराध्या, पायल, प्रिया, विंध्या,अदिश्री एवं काशवी ने जीता।
कार्यक्रम के अंत मे 3 लकी ड्रा भी निकले,जिसमे प्रथम पुरस्कार फ्रिज दिया गया,द्वितीय मे वाशिंग मशीन एवं तृतीय मे जूसर दिया गया।