रानीपुर कोतवाली पुलिस ने कराई वाहनों की नीलामी
चंदन प्रकाश
हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे मालो के निस्तारण के अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा उपजिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश पर आज दिनांक 16.08.2024 को थाने पर कई सालो से लावारिस एवं एम0वी0 एक्ट में सीज किये गये कुल 33 वाहनो जिसमें 02 ट्रक, 02 कार, व 29 मोटर साईकिले है, का गठित कमेटी के सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार, नायब तहसीलदार हरिद्वार, परिवहन कर अधिकारी हरिद्वार, अभियोजन अधिकारी की उपस्थिति में बोली लगाकर नीलाम किया गया । बोली का बेस मूल्य 457000 रुपए निर्धारित किया गया था जिसमें अलीगढ उ0प्र0 निवासी योगेन्द्र सिंह द्वारा अधिक बोली 715000 रुपए लगाकर सभी वाहनो को नीलामी के अन्तर्गत क्रय किया गया ।
उपस्थित कमेटी-
1- स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार
2- नायब तहसीलदार हरिद्वार
3- भारत सिंह (आर टी ओ कार्यालय)
4- सागरिका (अभियोजन अधिकारी )
रानीपुर पुलिस-
1- विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर
3- अ0उ0नि0 मोहन सिंह रावत, मालखाना मोहर्रिर कोतवाली रानीपुर
4- हे0का0 198 सुरेश कुमार, कोतवाली रानीपुर।