एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में उपस्थित हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान व कविगण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सूरज उपाध्याय
हरिद्वार। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में स्थित सामुदायिक केंद्र समिति शिवालिक नगर के तत्वाधान में सामुदायिक केंद्र फेस -3 में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने शामिल होकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में स्थानीय सम्मानित कवियों एवं बच्चों के द्वारा बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गई। बहुत ही सुन्दर आयोजन के लिए आदेश चौहान ने सामुदायिक केंद्र समिति को बहुत बहुत बधाई दी। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि युवाओं के पास तकनीकी ज्ञान की प्रचुरता है। वे नई तकनीकों को तेजी से अपनाते हैं और उनमें नयापन लाने की क्षमता रखते हैं। स्मार्ट भारत के निर्माण में इन युवाओं का तकनीकी कौशल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। युवा स्टार्टअप्स और नए व्यवसाय मॉडल्स के माध्यम से समाज को नई दिशा दे रहे हैं।
सर्वेश रानी चौहान ने बताया कि युवाओं को अक्सर भविष्य का प्रतिनिधित्व करने वाला माना जाता है क्योंकि वे वर्तमान में मौजूद ज्ञान के भंडार में जोड़ने के लिए नए विचार और ऊर्जा लाते हैं। वे उत्साह और जीवन शक्ति ला सकते हैं जिससे नई खोज और विकास हो सकता है जिससे समाज या यहां तक कि दुनिया को भी बड़े पैमाने पर लाभ हो सकता है। यद्यपि युवा लोग सामाजिक परिवर्तन के एकमात्र चालक नहीं हैं, फिर भी युवा लोगों को परिवर्तन उत्पन्न करने वाले प्रमुख चालकों में से एक माना जाता है। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह युवा लोगों के विश्वासों में निहित है या भविष्य की आशा पुरानी पीढ़ियों द्वारा उन पर रखी गई है।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, राणा जी, निरंजन दास जी, गगन उपाध्याय जी, सर्वेश रानी चौहान जी, व अन्य स्थानीय संभ्रांत नागरिक व कविगण उपस्थित रहे।