श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस
हितेश चौहान
हरिद्वार। 15 अगस्त 2024 को श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल, हरिद्वार में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजनीश चौहान ने स्कूल के प्रांगण में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रिंसिपल मेघा गौतम और रिजनल इंचार्ज राजन कुमार सिंह ने भी इस विशेष आयोजन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक, अन्य स्टाफ और बच्चों ने भाग लिया। ध्वजारोहण के बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देशभक्ति गीतों और नृत्य के साथ-साथ विविध झांकियां भी शामिल थीं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकियों ने सभी का मन मोह लिया और स्वतंत्रता संग्राम की यादें ताजा कर दीं।
मुख्य अतिथि राजनीश चौहान ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को प्रेरित किया कि वे देश के विकास और उन्नति में अपना योगदान दें। प्रिंसिपल मेघा गौतम ने इस अवसर पर बच्चों के उत्साह की सराहना की और उन्हें राष्ट्र के प्रति समर्पण और अनुशासन का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और पूरे स्कूल में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल बना रहा।