क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुज चौहान ने दी 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें
हन्नी कथूरिया/हितेश चौहान
हरिद्वार। क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुज चौहान ने कहा है कि भारत के स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 1947 के दिन हमने संघर्ष,दमन व अत्याचार की विभीषिका से मुक्त होकर स्वतन्त्रता की ख़ुशनुमा हवा में सॉस ली थी।पूरा भारत स्वतंत्रता सेनानियों को बड़े उत्साह और श्रद्धांजलि देने के साथ विभिन्न कार्यक्रम करते हुए आज़ादी के अमृत महोत्सव' को मना रहे हैं और स्वतंत्रता दिवस का 78 वां वर्ष या आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
आज़ादी के इस अमृत महोत्सव' एंव स्वतन्त्रता दिवस के महापर्व पर उन्होंने राष्ट्र सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी अमर बलिदानियों को कोटि- कोटि नमन एंव श्रद्धांजली तथा समस्त देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।