अलीपुर गांव में हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
हन्नी कथूरिया
हरिद्वार। समस्त भारत में 15 अगस्त की तारीख सभी भारतीयों के सम्मान, गौरव, बलिदान, दृढ़ निश्चय और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथाओं का प्रतीक है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। पूरे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 15 अगस्त के दिन देश भर में ध्वजारोहण कार्यक्रम, भारतीय सेना, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान,भारत माता के मान सम्मान, देशवासियों की जागरूकता व अन्य देश प्रेम से जुड़े विषयों पर कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए जाते हैं। अलीपुर गांव के पंचायत घर में भी 15 अगस्त की 78वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्रामीणों ने ध्वजारोहण करने के साथ-साथ गांव और क्षेत्र में सुधार और उन्नति के लिए लगातार प्रयास करने वाली जनसेवा टीम को सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सुखबीर सिंह, ब्लॉक उप प्रमुख उधम सिंह चौहान, रवि कुमार,अमर सिंह, योगेश्वर सिंह,महेंद्र सैनी, सहदेव, रायसिंह, समय सिंह, रूपचंद, कलीराम, राजेश, अनिल चौहान, सत्यवीर सिंह, जयदेव इत्यादि ने मिलकर जन सेवा टीम के सदस्यों अमित चौहान,भगवानदास, खजान सिंह, नवीन, पीयूष, नागेंद्र, किशन, विशेष, अमन, सुरेश, लव कुमार इत्यादि को सम्मानित किया। सभी ने जनसेवा टीम का उत्साहवर्धन करते हुए टीम के द्वारा किए जाने वाले सराहनीय कार्यों के लिए प्रशंसा की। सभी ने कहा है कि जनसेवा टीम का प्रयास गांव, क्षेत्र और देश हित में लगातार जारी रहना चाहिए। सभी जनसेवा टीम के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े हैं।