मदरहुड विश्वविद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय ने दिनांक 16-17 अगस्त, 2024 को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एक विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी नए छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षिक यात्रा की शुरुआत करने के लिए तैयार करना था। कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलन, माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्धघाटन मदरहुड विश्वविद्यालय,रुड़की के कुलपति प्रो० (डॉ.) नरेन्द्र शर्मा ने किया। प्रो० (डॉ.) नरेन्द्र शर्मा ने नए छात्रों का स्वागत किया और उन्हें विश्वविद्यालय की विविधताओं, संस्कृति और शैक्षिक मानकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि "यह आपका नया घर है, और यहाँ आप अपनी संभावनाओं को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं। इस विश्वविद्यालय में हम केवल अकादमिक शिक्षा पर ही ध्यान नहीं देते, बल्कि हम आपके समग्र विकास पर भी जोर देते हैं। यहां, आप केवल पुस्तकें नहीं पढ़ेंगे, बल्कि आपको नेतृत्व, समर्पण, और सामुदायिक सेवा जैसे महत्वपूर्ण गुण भी सीखने को मिलेंगे। हमारी कक्षाएँ, प्रयोगशालाएँ, और अन्य संसाधन आपके ज्ञान और कौशल को निखारने के लिए तैयार हैं। हमारी कोशिश है कि इस विश्वविद्यालय के परिसर में आपको एक ऐसा वातावरण मिले, जहाँ आप अपने विचार साझा कर सकें, विविधताओं का सम्मान कर सकें, और एक सहयोगी समुदाय का हिस्सा बन सकें। हमारी विभिन्न समितियाँ और क्लब्स आपको अपनी रुचियों के अनुसार सक्रिय रूप से जुड़ने का अवसर प्रदान करेंगे। आपके सामने कई चुनौतियाँ आएँगी, लेकिन याद रखिए, हर चुनौती एक नए अवसर का द्वार खोलती है। जब भी आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़े, हम यहाँ आपकी मदद के लिए हैं। विश्वविद्यालय की एक सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण में, आप सभी को खुद को और बेहतर तरीके से जानने का अवसर मिलेगा।
मदरहुड विश्वविद्यालय,रुड़की के निदेशक (प्रशासन), श्री दीपक शर्मा ने नवागंतुक विद्यार्थियों को उत्तम भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए अपने उद्द्बोधन में कहा कि मदरहुड विश्वविद्यालय को सरकार द्वारा विभिन्न मंचों पर शिक्षण क्षेत्र में उत्त्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत भी किया जा चुका है। विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों को विश्व के प्रतिष्ठित कंपनियों में कैम्पस प्लेसमेंट के द्वारा जॉब की गारण्टी प्रदान करता है।
विश्वविद्यालय का परिचय कराते हुए कुलसचिव श्री अजय गोपाल शर्मा ने बताया कि मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की, शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता और नवाचार के लिए जाना जाता है। हमारा विश्वविद्यालय 2015 में स्थापित हुआ था और वर्तमान समय में मदरहुड विश्वविद्यालय में कुल 11 संकाय एवं 45 विभाग संचालित है। हमने शिक्षा, अनुसंधान और समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यहाँ, हम न केवल उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं।
प्रो० (डॉ.) जय शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, अधिष्ठाता, विधि संकाय, ने समस्त अतिथियों एवं नवागंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी टीम आपके सफल और समृद्ध शैक्षिक यात्रा की शुरुआत के लिए पूरी तरह से समर्पित है। हमें विश्वास है कि आप इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएँगे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनुपम गुप्ता ने नवागंतुक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षाएँ न केवल आपके ज्ञान और क्षमताओं को मापने का एक माध्यम हैं, बल्कि ये आपकी मेहनत और समर्पण का भी मूल्यांकन करती हैं। इसलिए, यह आवश्यक है कि आप हमारे परीक्षा नियमों और प्रक्रियाओं से अच्छी तरह परिचित हों। हमारी परीक्षा तिथियाँ और समय पहले से ही निर्धारित होती हैं और आपको इसे समय पर देखना होगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर नियमित रूप से अपडेट्स देखना आपके लिए महत्वपूर्ण होगा। परीक्षा के दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। किसी भी प्रकार की नकल, अनुशासनहीनता, या गलत व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कृपया अपनी सभी व्यक्तिगत वस्तुएं, जैसे मोबाइल फोन, कागज़, या अन्य संदिग्ध सामग्री, परीक्षा कक्ष में ले जाने से बचें।
मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की के पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो० (डॉ.) विकास गुप्ता ने पुस्तकालय से सम्बंधित नियमों कि विस्तृत जानकारी प्रदान किया साथ ही यह भी बताया कि केन्द्रीय पुस्तकालय पूर्णरूपेण सुसज्जित है और सभी विषयों से सम्बंधित पुस्तकें सन्दर्भ ग्रन्थ एवं जर्नल पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, प्रो० (डॉ.) अनुज शर्मा ने विद्यार्थियों के विकास एवं हित में विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान, सभी संकाय के संकाय अध्यक्षों द्वारा सम्बंधित संकाय की अकादमिक संरचना, उपलब्ध सुविधाओं और छात्र जीवन के बारे में जानकारी दी गई । इसके अलावा, विश्वविद्यालय एवं संकाय के नियम और नीतियों के बारे में समझाया, जिससे नए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम के अंत में, छात्रों के लिए एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने अपने संदेहों और सवालों के जवाब प्राप्त किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए और नए छात्रों को सलाह दी।
कार्यक्रम के अन्त में आभार ज्ञापित करते हुयें शोध निदेशक एवं वाणिज्य एवं प्रबन्ध अध्ययन संकाय के अधिष्ठाता, प्रो० (डॉ.) पंकज कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं नवागंतुक विद्यार्थियों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी ने अपनी सक्रिय भागीदारी, उत्सुकता और ऊर्जा से इस उन्मुखीकरण समारोह को जीवंत बना दिया। इस कार्यक्रम में जो भी जानकारी आपको उपलब्ध कराई गयी, वह विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम का सफल समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी संकाय की सहायक आचार्या रिचा शर्मा ने किया।
इस कार्यक्रम के संचालन में डॉ. रविंद्र विश्वकर्मा, प्रो० (डॉ.) अजीत सिंह देशवाल, प्रो० (डॉ.) एस ० सी ० पचौरी, प्रो० (डॉ.) एम० कन्नदाशन, प्रो० (डॉ.) श्रीपाल सिंह चौहान, प्रो० (डॉ.) कृष्ण्पाल चौहान एवं समस्त मदरहुड विश्वविद्यालय परिवार का अतुलनीय योगदान रहा।