बी.एम.एल.मुंजाल ग्रीन मैडोज़ स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 17 अगस्त 2024 को बी॰एम॰एल॰ मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल में सीनियर और जूनियर छात्रों के लिए सम्मान समारोह गरिमा के साथ आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री बी॰एस॰ कादियान व स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती जसप्रीत ओबेरॉय की उपस्थिति में की गई।
सम्मान समारोह नवनिर्वाचित छात्रों का नेतृत्व करने और उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए दिए जाने वाला सम्मान है ।
सम्मान समारोह का आरंभ मां शारदा का वंदन करते हुए द्वीप प्रज्वलित के साथ किया गया व तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा आए हुए सभी अभिभावकों के अभिनंदन के उपलक्ष में स्वागत गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया गया।
प्रधानाचार्या व प्रबंधक समिति के अध्यक्ष कर्नल बी. एस. कादियान द्वारा अभिवादन भाषण प्रस्तुत कर और अतिथिगणों के साथ नव निर्वाचित छात्र परिषद् के कुल 163 छात्र/छात्राओं को बैच ,सैश व सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |
इसके उपरांत प्रधानाचार्या ने नव निर्वाचित छात्र परिषद् के सदस्यों को बधाई दी और उन्हें सभी क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम लाने और अपने कर्तव्यों को ज़िम्मेदारी से निभाने का सन्देश भी दिया | सभी नवनिर्वाचित छात्रों ने संस्था के प्रति निष्ठावान रहने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरे जोश के साथ करने की शपथ ली।
इसके उपरांत हेड ब्वॉय अभिनव शंकर सक्सेना व हेड गर्ल ऐंजल सचान ने शपथ ग्रहण कर पूरी नवनिर्वाचित छात्र परिषद का नेतृत्व किया जो कि प्रत्येक छात्र के हृदय में गरिमा और गर्व की भावना को प्रेरित और उत्सर्जित करता है।
स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष कर्नल बी.एस कादियान ने अपने प्रेरक शब्दों से सभा को ज्ञान वर्धन किया।
कृतज्ञता जीवन की पूर्णता की राह खोलती है यह एक ऐसा रत्न है जो एक शुद्ध ह्रदय दे सकता है । अंत में राष्ट्रीय गान गाकर सम्मान समारोह का समापन हुआ।