अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने वात्सल्य वाटिका अनाथालय के बालकों को बांधे रक्षा सूत्र
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 17 अगस्त शनिवार को अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल की कक्षा 5 और 6 की छात्राओं ने वात्सल्य वाटिका अनाथालय, बहादराबाद के बच्चों को राखी बांधकर जीवन के हर संघर्ष तथा मोर्चे पर उनके सफल होने तथा निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बदले वात्सल्य वाटिका के भाइयों ने अचीवर्स की बहनों से रक्षा सूत्र में बंधकर उनके शील एवं मर्यादा की रक्षा करने का संकल्प लिया।
विद्यालय के सह निदेशक श्री सिद्धार्थ आहलूवालिया जी ने वात्सल्य वाटिका के बालकों को जलपान सामग्री वितरित कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर एस सरकार द्वारा विद्यालय के सह निदेशक सिद्धार्थ आहलूवालिया जी, छात्रों व अध्यापकों की सराहना की और यह संदेश दिया कि समाज के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए अचीवर्स होम के प्रयास सदैव समर्पित रहेंगे।
इसी क्रम में कक्षा नर्सरी से 2 तक के अध्यापिकाओं ने लघु नाटक के माध्यम से बच्चों को रक्षाबंधन का महत्व समझाते हुए वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधे। कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने हैंडमेड राखी बनाई, थाली को सुसज्जित किया तथा एक दूसरे को राखी बांधी।
इस अवसर पर छात्राओं का मार्गदर्शन स्मिता जेटली, सीमा नरूला, लोकेश कुमार, वाणी वर्मा,कंचन किरण एवं पूजा गुप्ता के द्वारा किया गया।