4 किलो से अधिक गांजा की तस्करी करते दो अभियुक्त गिरफ्तार
रमेश पाठक
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं नशा मुक्त देवभूमि के अन्तर्गत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है, जिसके अन्तर्गत कल दिनांक 16.08.2024 को रानीपुर पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग दादूपुर सुमननगर डबल पुलिया से अभियुक्तगण बोबी पुत्र सतपाल निवासी बुढनपुर थाना स्यौहारा जिला बिजनौर उम्र 24 वर्ष और फैसल पुत्र रईस निवासी कस्बा स्यौहारा थाना स्यौहारा जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष को मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर प्लस रंग काला नम्बर UP20CN9590 सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो 71 ग्राम अवैध गांजा की बरामदगी की गयी, गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 324/24 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस टीम-
1- विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर
2- उ0नि0 अमित नौटियाल, कोतवाली रानीपुर
3- का0 1085 सन्दीप तोमर, कोतवाली रानीपुर
4- का0 1114 संजय रावत, कोतवाली रानीपुर
5- का0 1158 राजेन्द्र रौतेला, कोतवाली रानीपुर।