कोलकाता कांड के विरोध में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य बहिष्कार
जपप्रीत सिंह
हरिद्वार। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ चर्चित कांड को लेकर देश भर के विभिन्न हिस्सों में आज धरना,प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार की गतिविधियां देखी गई है ठीक उसी तर्ज पर आज लक्सर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और क्षेत्र के वरिष्ठ एवं निजी चिकित्सकों द्वारा भी अपना कड़ा आक्रोश जाहिर करते हुए इंसाफ की मांग उठाई गई है
बताते चलें कि आज कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ अत्यंत संगीन अपराध निर्मम हत्या के पश्चात आक्रोशित हुए चिकित्सकों द्वारा काली पट्टी बांधकर OPD सेवाओं को बाधित रखा गया है। हालांकि लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नलिंद असवाल के मुताबिक इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को बहाल रखा गया है जबकि चिकित्सक संगठन के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय OPD सेवा को बाधित रखा गया है।
वहीं दूसरी और लक्सर क्षेत्र की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. शशि प्रभा के मुताबिक कोलकाता में एक महिला चिकित्सक के साथ उक्त प्रकार का शर्मनाक कृत्य कार्य करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाना बेहद आवश्यक हो गया है उन्होंने कहा कि इंसाफ के लिए शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे मेडिकल स्टाफ के साथ भी जिस प्रकार दुर्व्यवहार किया गया है वह बर्दाश्त के कतई बाहर है और चिकित्सकों की आवाज को इस प्रकार दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने संबंधित प्रशासन और सरकार से शीघ्र कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कर अपराधियों को तगड़ा सबक सिखाने की मांग उठाई है।