भारतीय किसान यूनियन ने पिरान कलियर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
मनन ढिंगरा
पिरान कलियर। भारतीय किसान यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसील अध्यक्ष जावेद अली के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना प्रभारी पिरान कलियर से मिलकर समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
हरिद्वार पुलिस द्वारा सरहनीय कार्य करने के साथ-साथ पुलिस द्वारा जनता दरबार एवं अन्य जनता के काम में भारतीय किसान यूनियन एकता के पदाधिकारी को सम्मिलित किया जाए।
नशे के विरुद्ध नशा मुक्त अभियान समय-समय पर पुलिस द्वारा चलाया जाए और नशे के सौदागरो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
किसान द्वारा निजी कार्य हेतु ट्रैक्टर व भैंसा बुग्गी डालने पर चालान व जुर्माना न किया जाए।
इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया भुगतान तुरंत करने की कृपा करें ताकि किसान खुशहाल रह सके।
उत्तराखंड के संपूर्ण किसानों का कर्जा मुक्त किया जाए।
बिजली विभाग व तहसील परिसर में आये दिन पटवारी व कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष जवेद अली,इन्तजर,शेरखान,शारुख दिलशाद,मौ.नदीम,नौशाद आदि मौजूद रहे|