कोलकाता की घटना से खफा मेडिकल स्टूडेंट ने रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
हन्नी कथूरिया
बहादराबाद,17 अगस्त। कोलकत्ता में रेजिडेंटल डॉक्टर के साथ रेप की घातबा के बाद उसकी हत्या से नाराज हंस आई हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट ने आज हॉस्पिटल से लेकर काली मंदिर तिराहे तक रैली निकलीऔर काली मंदिर तिराहे पर 24 घंटे का कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। जबकि इमरजेंसी, पोस्टमार्टम व वीआईपी ड्यूटी के लिए डॉक्टरों की सेवाएं यथावत रहेगी। कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों एक महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से पूरे देश में गुस्सा है। इसे लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। खासकर डॉक्टर्स और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग लगातार कोलकाता मामले में न्याय की मांग उठा रहे हैं।डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट ने हंस आई हॉस्पिटल से लेकर काली मंदिर तिराहे तक अपना विरोध प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरो ने अपने हाथों में नारे लिखी तख्तीया ले रखी थी और जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली में शामिल हुए, डॉक्टरो ने मांग की है कि वर्किंग प्लेस में महिला डॉक्टर्स और महिला स्टाफ के लिए सुरक्षा के लिए सरकार सख्त से सख्त नियम कानून बनाए और सेन्ट्रल प्रोटेक्शन एक्ट (CPA) को जल्द लागू करे। उनकी मांगों को जब तक नहीं माना जाएगा इनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। अब यह विरोध प्रदर्शन वैश्विक स्तर पर पहुंच गया है। दुनियाभर में फैले भारतीय मूल के लोग इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में डॉक्टर, नर्स और स्टूडेंट मौजूद रहे।