शिवालिक नगर में अज्ञात व्यक्ति ने छुपाया चोरी के सामान से भरा बैग
अखिल रंजन
हरिद्वार। शिवालिक नगर के डी क्लस्टर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी के सामान से भरा बैग छुपा दिया। बैग में मौजूद सामान किसीवमंदिर का प्रतीत होता है क्योंकि इसमें कोई भगवान की कुछ मूर्तियां, भगवान के बर्तन और भगवान की ही कुछ ज्वेलरी और नगदी है। सामान किस मंदिर से चोरी हुआ,यह अभी ज्ञात नहीं है। लोगों को इकट्ठा होते देख सामान उठाने आया वह व्यक्ति वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। सामान को गैस प्लांट चौकी में जमा कराया गया है।
You Might Also Like...