किन्नरो की मनमानी अब नहीं चलेगी : प्रदीप मेहता
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
कपिल मेहता
हरिद्वार। श्री अग्रवाल सभा ज्वालापुर की एक बैठक प्रदीप मेहता की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि किन्नरों को किसी भी मौके पर 1100,2100,3100 रुपए से ज्यादा बधाई के रूप में नहीं दिए जाएंगे। जो किन्नर इससे ज्यादा पैसे की मांग करेंगे,उनके खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय तथा थाने में शिकायत की जाएगी।
प्रदीप मेहता ने वैश्य समाज के सभी लोगों से निवेदन किया है कि इससे ज्यादा किसी भी किन्नर को बधाई ना दी जाए। यदि कोई किन्नर ज्यादा पैसों की मांग करता है तो अग्रवाल सभा को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि गैर हिंदू समाज द्वारा 10 बच्चे पैदा करने पर भी बधाई के रूप में किन्नर 1 रूपए की भी मांग नहीं करते हैं,जबकि हिंदू समाज से बच्चे पैदा होने,विवाह होने या मकान का मुहूर्त होने पर 21 हजार,51 हजार की मांग की जाती है। किसी की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने पर भी वह ज्यादा पैसों की मांग करते हुए रकम न दिये जाने पर अपमान करने पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा और किन्नरों द्वारा मनमानी करने पर शासन-प्रशासन की सहायता ली जाएगी।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गुप्ता,महामंत्री विपुल गोयल,मृत्युंजय अग्रवाल,रुपेश गोयल,मुकेश अग्रवाल,संभव जैन,कपिल मेहता,शिवम बंसल,स्पर्श कंसल,अंशुल जैन,चेतन देव आदि मौजूद रहे।