सहायक अध्यापक पद परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
हन्नी कथूरिया/हितेश चौहान
बहादराबाद,18 अगस्त। बहादराबाद के दो स्कूलों में सहायक अध्यापक पद परीक्षा में 92 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी l
आर्य कन्या इंटर कालेज बहादराबाद में पंजीकृत 329 परीक्षार्थियों में से 294 छात्र उपस्थित रहे जबकि 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि बाल सदन जूनियर हाई स्कूल रिसर्च कॉलोनी में पंजीकृत 384 छात्रों में से 327 उपस्थित रहे और 57 अनुपस्थित रहे। परीक्षा पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
You Might Also Like...