श्री गंगा सभा के तत्वावधान में विधि-विधान से किया रक्षा सूत्रों व यज्ञोपवीतों का संधान
सचिन शर्मा
हरिद्वार। श्री गंगा सभा (रजि.) द्वारा हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर श्रावणी उपाकर्म, हेमाद्रि संकल्प,सप्तर्षि पूजन कर रक्षासूत्रों व यज्ञोपवीतों का विधिवत संधान किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ उपसभापति यतींद्र सिखौला,स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि, प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, प्रचार सचिव शैलेश गौतम, गंगा सेवक दल सचिव उज्ज्वल पंडित ,भूपेंद्र पटूवर ,अमित झा, विशाल सिखोला, शोभित खेड़े वाले, दीपांकर चक्रपाणि ,शिवांकर चक्रपाणि ,विकास सुखनराजा, डॉ प्रशांत पालीवाल ,नवनीत चाकलान, बादल वशिष्ठ ,सुरभित ख्याली के आदि उपस्थित रहे। आचार्य अमित शास्त्री एवं विभोर बेगमपुरिए ने श्रावणी उपाकर्म,हेमाद्रि संकल्प एवं स्नान तर्पण संपन्न कराया।