दिन दहाड़े मंदिर का दरवाजा तोड़ चोरो ने लाखो की नकदी व गहने किए चोरी
हितेश चौहान/हन्नी कथूरिया
बहादराबाद, 20 अगस्त। प्रसिद्ध श्री राम कुटिया से चोरो ने आज दिन दहाड़े लगभग 1.30 बजे मंदिर का पिछला दरवाजा तोड़ कर वहां रखी अलमारी से लगभग 1.5 लाख की नकदी व हनुमान जी के गहने चोरी कर लिए l मंदिर में चोरी का पता जब चला जब पुजारी दोपहर बाद मंदिर आया l प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर को दोपहर 1 बजे बंद किया जाता है और 3 बजे पुनः खोला जाता है, मंदिर का पुजारी अमर नाथ दोपहर को एक बजे मंदिर बंद कर दोपहर का खाना खाने अपने घर चला गया था जो उसका रोज का नियम है, आज भी जब पुजारी मंदिर को बंद कर अपने घर चला गया तो चोर ने मंदिर का लोहे का पिछला दरवाजा तोड़ दिया और हनुमान जी के चांदी के गहने व कमरे की अलमारी का ताला तोड़ कर वहां रखी लगभग डेड लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया l पुजारी ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज़ करने की गुहार लगाई है l पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।