बी.एम.एल.मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया पौधारोपण
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 20 अगस्त 2024 को बी.एम.एल.मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल में प्रधानमंत्री द्वारा 5 अगस्त 2024, को पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किए गए अभियान एक पेड़ मां के नाम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की प्राथमिक विंग के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में पेड़ लगाओ अभियान चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण एवं पेड़ो के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना एवं हरा -भरा और स्वच्छ वातावरण तैयार करने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करना है।
कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल की प्रधानाचार्या जसप्रीत ओबेरॉय और विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष बी.एस. कादियान के मार्ग निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को पेड़ों के संरक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें पेड़ लगाने के साथ- साथ उनका संरक्षण भी करना चाहिए l ऐसे सतत और अथक प्रयासों से ही एक विकसित भारत का निर्माण होगा।