महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 21.8.2024 को महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज सतीकुंड कनखल के एमए राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा "भारतीय संसद का स्वरूप एवं गठन" के विषय पर एक पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में एम ए फर्स्ट सेम एवं एमए थर्ड सेम की छात्राओं ने भाग लिया इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया एवं अपने-अपने चित्रण के माध्यम से भारतीय संसद के स्वरूप एवं गठन को चित्रित करने का प्रयत्न किया इस प्रतियोगिता का निर्णय निर्णायक मंडल के द्वारा लिया गया निर्णायक मंडल में कॉलेज की निदेशक डॉक्टर अल्पना शर्मा विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अनुराधा पांडे शिक्षिका श्रीमती गरिमा जैन शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमए थर्ड सेम की छात्रा आकांक्षा ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान एमए थर्ड सेम की छात्रा रमन राठौर ने प्राप्त किया।