भाजपा नेत्री संगीता प्रजापति ने ज्ञापन देकर की बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने को कदम उठाने की मांग
अखिल रंजन
हरिद्वार। 21 अगस्त को समाज सेविका व भाजपा नेत्री संगीता प्रजापति ने बंगलादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए जिलाधिकारी को एवं जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्यपाल उत्तराखंड को ज्ञापन दिया।
साथ ही महिलाओं और छात्राओं को आत्मसुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से सभी स्कूलों कालेजों में प्रशिक्षण दिये जाने की मांग की। साथ ही महिलाओं को अतिशीघ्र अनिवार्य रूप से अस्त्र शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की।
इस अवसर पर उनके साथ पंकज,रविन्द्र, पूजा शर्मा, पार्वती,मैना,सेजल गोस्वामी, अमित, अंशु प्रजापति, ज्ञानेंद्र,जितेन्द्र ,सरिता प्रजापति, सुमिता,आदेश आदि मौजूद रहे आदि मौजूद रहे l जिलाधिकारी ने भी आश्वस्त किया कि यह ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री तक शीघ्र पहुंच जाएगा।