भारत स्काउट एंड गाइड टिहरी गढ़वाल की वार्षिक बैठक संपन्न
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विपुल सकलानी
टिहरी। स्काउट गाइड संस्था की जिला स्तरीय बैठक " भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्थान जनपद टिहरी गढ़वाल की शिक्षा -सत्र की प्रथम वार्षिक बैठक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में संपन्न हुई। मुख्य शिक्षा अधिकारी एस0पी0 सेमवाल एवं माध्यमिक शिक्षा अधिकारी टिहरी वी0पी0 सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव बी.पी.सिंह यादव ने किया। उनके द्वारा गत शिक्षण सत्र 2023 _24 के कार्यों की समीक्षा की गई व गत वर्ष की जनपद एवं ब्लॉक में होने वाले सभी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में बिंदुवार पजीकरण एवम नवीनीकरण पर चर्चा की गई , प्रस्तावित कार्यक्रम प्रवेश से राज्यपाल ,PM,DM शील्ड। जनपद स्तर नवीन नियमावली संशोधन के संबंध में। आय _व्यय एवं शुल्क पर भी चर्चा की गई । झंडी शुल्क 2023_24 का जिन विद्यालयों ने अभी तक जमा नहीं किया है जमा करने के दिशा निर्देश दिए 24 अगस्त को माननीय शिक्षा मंत्री की बैठक में मांगी गई सूचना पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में रमेश चंद्र रतूड़ी जिला आयुक्त स्काउट, के0एल0शाह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ,श्रीमती अनीता उनियाल जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड ,राजेश नौटियाल जिला संगठन आयुक्त स्काउट, श्रीमती अंजूरानी जिला सहायक आयुक्त गाइड, वी0डी0कुडियाल कोषाध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी एवम जौनपुर ब्लॉक सचिव स्काउट मदन मोहन सेमवाल, कमल सिंह गोसाई ,रश्मि परमार ब्लॉक आयुक्त गाइड प्यारेलाल बडोनी कोषाध्यक्ष जौनपुर,श्रीमती पुनीता जल्दियाल अनीता झिलडियाल क्वार्टर मास्टर ,श्री नरेंद्र सिंह रावत ब्लॉक सचिव व ट्रेनिंग आयुक्त,जय राम कुशवाहा ब्लॉक सचिव नरेन्द्र नगर,विनीता बहुगुणा ब्लॉक सचिव चम्बा, दाताराम पूर्वल ब्लॉक सचिव भिलगाना, शिव प्रसाद दोवाल संगठन आयुक्त प्रताप नगर राहुल भट्ट सह_सचिव कीर्ति नगर आदि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे