महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग ने किया चार्ट कंपटीशन का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 22 अगस्त 2024 को महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा चार्ट कंपटीशन का आयोजन किया गया। बीकॉम, बीबीए, एमकॉम की छात्राओं ने इसमें भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा को दिखाया । इस कंपटीशन में प्रथम पुरस्कार कुमारी अनुजिता बीकॉम 5 को तृतीय पुरस्कार पूजा डूडेजा को तथा द्वितीय पुरस्कार आंचल धीमान एम.कॉम. को दिया गया। एक विशेष पुरस्कार भी दिया गया। बी बी ए तृतीय से लावण्या एवं खुशी द्वारा बनाए गए पोस्टर के लिए। महाविद्यालय के इस कार्यक्रम में निदेशक डॉक्टर अल्पना शर्मा द्वारा पुरस्कार दिए गए तथा उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्राओं को उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जब भी आपके विभाग द्वारा कोई भी गतिविधि की जाए तो उसमें सभी छात्राओं को अपना पूरा-पूरा योगदान देना चाहिए जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आएगा, साथ ही विजेताओं को बधाई दी विभाग के अन्य प्रवक्ता बी बी ए इंचार्ज डॉक्टर रिंकू बतरानी, डॉक्टर सपना रानी ,कुमारी पल्लवी शर्मा कुमारी दीक्षा चौहान तथा रिद्धि धीमान इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विभाग अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी गुप्ता द्वारा किया गया।