जीजीआईसी ज्वालापुर की प्रधानाचार्या व शिक्षिकाओं को ग्रीन हरिद्वार में सहभागिता के लिए मिला सम्मान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। पी एम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 22 अगस्त 2024 को ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संस्थापक,ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल, संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति पूनम राणा की ग्रीन हरिद्वार में सतत सहभागिता और नियमित रूप से प्रतिबद्धता को सराहते हुए प्रमाण पत्र व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्या के साथ विद्यालय की चार अन्य अध्यापिकाओं श्रीमति सुषमा दास,श्रीमति योग्यता नेगी,श्रीमति संध्या कर्णवाल और श्रीमति शालिनी भैसोड़ा को भी इस मुहिम में लगातार कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पर्यावरण प्रभारी कुमारी अंबिका,श्रीमति स्वेच्छा एवं श्रीमति अनुराधा का भी अभिनंदन किया गया।
अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए ग्रीन मैन बघेल ने अपने कार्यों का विवरण देते हुए छात्राओं के माध्यम से हरिद्वार को और हरा भरा बनाने के लिए अध्यापिकाओं का आह्वान किया। पर्यावरण के क्षेत्र में विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने विद्यालय की छात्राओं के बीच एक और जन जागरूकता कार्यक्रम करने की इच्छा व्यक्त की। इस शुभ अवसर पर उन्होंने सहजन का एक वृक्ष भी विद्यालय प्रांगण में लगाया तथा अध्यापिकाओं को अपने विशेष अवसरों पर वृक्ष लगाने का संकल्प दिलवाया। विद्यालय ने भी विजयपाल बघेल तथा जगदीश लाल पाहवा का समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु अभिनंदन किया तथा विद्यालय में इस नेक कार्य हेतु आने के लिए धन्यवाद दिया।
इस संक्षिप्त कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं तथा कार्यालय स्टाफ सम्मिलित हुआ।