अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में कृष्ण लीलाओं का भव्य प्रदर्शन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 23 अगस्त 2024 शुक्रवार को अचीवर्स होम में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी तक के छात्रों ने कृष्ण लीलाओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और भारतीय संस्कृति की संपन्नता में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरानुसार दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ ,जिसे उपस्थित मुख्य अतिथि गण के रूप में विद्यालय की चेयरपर्सन रमा आहलूवालिया, निदेशक सुरभि मैम, सह निदेशक सिद्धार्थ आहलूवालिया जी ,शिल्पी सरकार के द्वारा संपन्न करवाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नितिन आहलूवालिया जी व प्रधानाचार्य डॉ एस सरकार जी ने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ-साथ कृष्ण जन्मोत्सव के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा भगवान कृष्ण आध्यात्मिक और सांसारिक दुनिया के प्रेरणा स्रोत हैं जो थके हुए और तनाव ग्रस्त व्यक्तित्व को पुनः प्रज्वलित करते हुए और अधिक केंद्रित और गतिशील बना देती है।
कार्यक्रम की श्रृंखला में नर्सरी से लेकर कक्षा 2 के छात्रों द्वारा कृष्ण की लीलाओं को नृत्य रूप, झांकी रूप तथा दशावतार के रूप में प्रस्तुत करते हुए यह संदेश दिया गया कि कृष्ण सभी संतो में सबसे श्रेष्ठ और पवित्र होने के बावजूद अत्यंत नटखट भी थे। वही कक्षा 3 से 5 के छात्रों ने कृष्ण की भिन्न-भिन्न लीलाएं प्रस्तुत की जैसे कंस की कारागार में कृष्ण जन्म, गोकुल में कृष्ण की बाल लीलाएं, कालिया नाग दृश्य, गोवर्धन पर्वत दृश्य, कंस वध आदि को नाट्य रूप में प्रस्तुत कर कृष्ण की वास्तविकता को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप के सुंदर संतुलन को दर्शाया।
कृष्ण उत्सव के माध्यम से छात्रों ने सीखा कि जीवन की समस्याओं को किस तरह से उत्सव और प्रगति के पद पर अग्रसर किया जा सकता है।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विंग कोऑर्डिनेटर स्मिता जेटली और सीमा नरूला के साथ-साथ सह निदेशक सिद्धार्थ अहलूवालिया की देखरेख में संपन्न हुआ।
मंच संचालन कक्षा 5 की अनन्या पासवान और वर्णित गोयल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के साथ-साथ समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।