आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहे घूम रहे दो शातिर गिरफ्तार,तमंचा व चाकू बरामद
चंदन प्रकाश
हरिद्वार। 22.08.2024 की रात्री को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर दौराने चैकिंग पुलिस टीम को मुखबिर खास ने सूचना दी कि सुरेश्वरी देवी मन्दिर तिराहे से 100 मीटर आगे बीएचईएल के पास दो लडके तमंचा व चाकू लेकर घूम रहे है और किसी के साथ भी कोई घटना कर सकते है सूचना पर तत्काल रानीपुर पुलिस टीम द्वारा सुरेश्वरी देवी मन्दिर तिराहे से 100 मीटर आगे बीएचईएल के पास से अभियुक्तगण 1- मनीष सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी यादव मिलन ब्रहमपुरी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष 2-राजू जोशी पुत्र मामचन्द्र निवासी वाटर वर्कस कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर मनीष सिंह के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस व राजू जोशी के कब्जे से एक अदद चाकू की बरामदगी की गयी ।
अभि0गण ने पूछताछ पर दिनांक 19.08.2024 को वाटर वर्क्स कालोनी में नशे अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर उक्त बरामद तमंचे से एक व्यक्ति संजीत कुमार के घर के पास फायरिंग करना बताया । गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 334/24 धारा 25/3/4 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 विरेन्द्र रमोला, कोतवाली रानीपुर
2-अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
3. हे0का0 300 प्रदीप कुमार, कोतवाली रानीपुर
4- का0 777 सर्वजीत सिंह, कोतवाली रानीपुर।