रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से लापता युवती व बालिका अंबाला से बरामद
चंदन प्रकाश
हरिद्वार। 13.8.2024 को वादी रोबिन सिंह की लिखित तहरीर के आधार पर की वादी की बहन तनु प्रिया पुत्री टिल्लू सिंह निवासी कनखल उम्र 19 वर्ष कनखल से पीठ बाजार सेक्टर 1 अपने घर का सामान खरीदने आए थे समय 8:30 के लगभग वादी की बहन तनु प्रिया अपनी बड़ी बहन प्रीति की 6 माह की बच्ची को लेकर कहीं गुम गई है जिसको काफी खोजने का प्रयास किया गया तो आसपास कहीं नहीं मिला जिस आधार पर दिनांक 14.8.2024 को थाना रानीपुर पर गुमशुदगी पंजीकृत कराई जिस पर श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व पर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर गुमशुदा तनु प्रिया का का लोकेशन अंबाला बलदेव नगर होना पाया गया दिनांक 22. 8.2024 को उप निरीक्षक प्रियंका इजराल व कांस्टेबल उदय नेगी रानीपुर कोतवाली से रवाना होकर अंबाला पहुंचे। लोकेशन के आधार पर गुमशुदा तनु प्रिया व 6 माह की छोटी बच्ची अर्निका को तलाश किया गया तथा उसको सकुशल बरामदकर उसके घर वालों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम
1)उप निरिक्षक प्रियंका इजराल कोतवाली रानीपुर
2)कानि उदय नेगी कोतवाली रानीपुर
3) कानि वसीम सी आई यू हरिद्वार।