गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने को जनसेवा टीम ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
हन्नी कथूरिया
हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र के अलीपुर गांव में पिछले काफी समय से गुलदार का आतंक और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुलदार ने बहादराबाद से अलीपुर मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों पर कई बार जानलेवा हमला किया है और गांव में घुसकर कुत्ते,बकरी व अन्य जानवरों को अपना शिकार बनाया है। गुलदारो का पूरा समूह अलीपुर गांव व आसपास क्षेत्र में सुबह- शाम, दिन रात लगातार देखा जा रहा है। ग्रामीणों का खेतों में जाना मुश्किल हो गया है। उधर दिन में गांव के पास वाले स्कूल के पीछे खेत में बनी चारदीवारी पर दो गुलदारों की मौजूदगी से स्कूल के बच्चों में भी भय का माहौल है। बच्चों का स्कूल जाना और रात्रि में लोगों का ड्यूटी से आना जाना दुर्लभ हो गया है। रक्षाबंधन के दिन गुलदार दोपहर लगभग 3:00 बजे के आसपास से स्कूल के पीछे चार दिवारी पर बैठे थे जिसकी सूचना जनसेवा टीम व ग्रामीण़ो ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों को दी।मगर समय रहते गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग ने कोई कोशिश नहीं की। बस गश्त लगाने की औपचारिकता पूरी की। कर्मचारियों की लापरवाही व बढ़ते खतरे को भांपते हुए जनसेवा टीम ने गुलदार को पकड़ने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र प्रभागीय वनाधिकारी को हरिद्वार कार्यालय पहुंच कर दिया। विभाग से आश्वासन मिला कि अति शीघ्र इस बड़ी समस्या पर उचित कदम उठाए जाएंगे। मगर वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर जनसेवा टीम और ग्रामीण मिलकर रोशनाबाद उप जिलाधिकारी हरिद्वार से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गए। सभी ने मिलकर उप जिलाधिकारी के समक्ष सारी समस्याओं को विस्तार पूर्वक बताने के साथ प्रार्थना पत्र दिया। सभी बातों को सुनकर व प्रार्थना पत्र को देखकर उप जिलाधिकारी ने जल्दी ही गुलदार की समस्या के समाधान के लिए उचित उपाय व करवाई करने का आश्वासन दिया है।
प्रार्थना पत्र देने के लिए अमित चौहान, भगवानदास, नवीन, खजान सिंह, रूपचंद, समय सिंह, मेहंदी हसन, सत्यवीर, अतुल, शुभम, राशिद, सुनील, मोंटी, तुषार, संजीव इत्यादि उपस्थित रहे।