हरिद्वार रुड़की इंजीनियर्स आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
हन्नी कथूरिया
हरिद्वार। 22-08-24 को विनय कुमार की अध्यक्षता में हरिद्वार रुड़की इंजीनियर्स आर्किटेक्ट एसोसिएशन की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें एसोसिएशन कार्य कारिणी का विस्तार किया गया विनय कुमार की अध्यक्षता में दिनेश कुमार जैन एवं संजय सैनी को (संरक्षक ) विपिन गुप्ता को (उपाध्यक्ष), प्रशांत चौहान को (सहसचिव), नरेंद्र चौहान को सह (कोषाध्यक्ष) वैभव जैन एवं रक्षित गोयल को (मीडिया प्रभारी ) ,मनोज गौड़ (मीडिया प्रभारी)तथा संजय शर्मा को (संयोजक)एवं शहज़ाद अली और सुनील सैनी को (सह संयोजक) पद पर नियुक्त किया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन द्वारा ग़रीब लोगों के मानचित्र निशुल्क बनाने के निर्णय के बाद हेल्प डेस्क का कोई औचित्य नहीं रह गया है इसे तुरंत हटाया जाय तथा इसमें नियुक्त आर्किटैक्ट को भी हटाया जाए।