पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज द्वारा श्यामपुर कांगडी जनपद हरिद्वार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी द्वारा ग्राम वासियों को कानून व्यवस्था के बारे मैं अवगत कराया गया। साथ विभिन्न विषयों पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने जानकारी दी। शिविर में आदित्य मोहन, सौरभ, श्वेता , शिवम त्यागी, रिंकी, शिवम पाल, और आशीष कालेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
कालेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा की इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण परिवेश मे रह रहे लोगों को कानूनी जानकारी व अपने अधिकारो के प्रति जागरूक करना है। जिससे की वह अपने अधिकारों के प्रति सजग व जागरूक रहे। उन्होंने कहा की आने वाले समय मे अन्य ग्रामीण क्षेत्रों मे भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किये जायेंगे।