सेवादल की बैठक में 26,27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का निर्णय
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। महंत श्री 108 रवींद्र पुरी महाराज के पावन सानिध्य में सेवादल की बैठक मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें आगामी जन्माष्टमी के पावन पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।
26, 27 अगस्त को मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि हमेशा की भांति मंदिर में दो दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा 26 अगस्त को व्रत रखा जाएगा एवं श्री कृष्ण जन्म पर आकर्षक झांकियां प्रस्तुत होगी 27 अगस्त को भव्य नंद उत्सव मनाया जाएगा जिसमें मथुरा वृंदावन से लगभग 31 कलाकारों की टीम भव्य संस्कृति एवं धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।
लड्डू गोपाल जी का होगा भव्य अभिषेक
26 अगस्त की मध्य रात्रि को जब श्री कृष्ण का जन्म होगा तब मंदिर में विराजमान लड्डू गोपाल जी का दूध दही की पंचामृत शक्कर इत्यादि से मंत्रोचार के साथ अभिषेक होगा उसके पश्चात उनको सुंदर सजे पालने में विराजमान कर उनकी आरती होगी और सभी को पंचामृत व सूखे धनिया का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
माखन मिश्री का भोग होगा विशेष
मंदिर में दोनों दिन माखन मिश्री का विशेष प्रसाद वितरित किया जाएगा।
कान्हा बनकर आए बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
जो बच्चे मंदिर में कान्हा बनकर आएंगे महेंद्र जी द्वारा उनको आकर्षक पुरस्कार भेंट किए जाएंगे।
जनून डांस अकादमी द्वारा होगा भव्य कार्यक्रम
जुनून डांस अकादमी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा 26 अगस्त 2024 को मंदिर प्रांगण में नृत्य आदि का भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसकी संयोजिका श्रीमती अर्चना सिंघल होगी
भव्य होगा नंद उत्सव
27 अगस्त 2024 को मंदिर प्रांगण में मथुरा वृंदावन के कलाकार भव्य नंद उत्सव प्रस्तुत करेंगे जिसमें श्री कृष्ण की लीलाएं मटकी फोड़, महारास, मोर नृत्य, दीप नृत्य, फूलों की होली आदि भव्य कार्यक्रम होंगे
31 को होगा छठी पर्व
31 अगस्त को छठी पर्व मनाया जाएगा जिसमें भक्त जनों को कढ़ी चावल का प्रसाद वित्त किया जाएगा किस पूर्व श्री राधे कृष्णा जी को भव्य चोला अर्पण कर उनका श्रृंगार कर उनकी आरती एवं पूजा अर्चना की जाएगी
इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ दिगंबर दिनेश पुरी राजेंद्र आनंद नवीन गुप्ता विकी गोयल रोहित अग्रवाल दिलीप सैनी विनोद अग्रवाल दीपक मित्तल तुषार बंसल संजय गर्ग आदि मौजूद रहे।