प्राथमिक विद्यालय चौंरखाल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौंरखाल में पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चंद्रयान 3 थीम पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों में राष्ट्रीय उपलब्धियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 4 के छात्र पवन ने प्रथम,सनाया ने द्वितीय एवं इशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नंदा रावत ने इस अवसर पर बच्चों को चंद्रयान 3 से जुड़े तथ्यों से अवगत करवाया एवं भविष्य में बच्चों को ऐसे कार्य करने हेतु प्रेरित किया। सहायक अध्यापक डॉ.अतुल बमराडा ने चित्रकला प्रतियोगिता एवं एनसीई आरटी द्वारा प्रायोजित ऑनलाइन क्विज का संचालन किया।