टिहरी झील में हाउसबोट संचालन में हो रही बन्दरबांट की जांच की मांग
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। टिहरी झील पर्यटन में हाउस वोट क्रूज संचालन हेतु आवेदन मांगे रहे थे जिसमे 6 आवेदन TADA को प्राप्त हुए जिसका साक्षात्कार 28 अगस्त को रखा गया है। गौर करने लायक बात यह है कि उपरोक्त विभाग TADA जिस पर्यटन मंत्रालय के अन्तर्गत आता है उसके मंत्री सतपाल महाराज जी है। इसमें सतपाल महाराज के लड़के पुत्र सुयस रावत के नाम से आवेदन है। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष के पति रधुनाथ सजवाण जो स्वयं भी जिला पंचायत सदस्य है के नाम से भी आवेदन है। जबकी जिला पंचायत के उपर मुख्य अधिकारी भी चयन समीती में सदस्य होते हैं। इसलिए सवाल यह है कि यह प्रकिया किसी भी प्रस्तिथी में यह साक्षात्कार पारदर्शी तरीके से समान नही हो सकता इसलिए यह साक्षात्कार अतिशीघ्र बंदरवाट होने से बचाया जाएं। समस्त क्षेत्र की जनता समस्त क्षेत्र की जनता आक्रोश में है अगर सही निष्पक्ष आवंटन नहीं होता है तो जनता को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। आज उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर के माध्यम से उत्तराखंड के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन देने वालों में रामलाल नौटियाल,प्रदीप थपलियाल,आशुतोष रावत,भीम सिंह नेगी,मीनाक्षी पोखरियाल,वीरेंद्र सिंह राणा आदि लोग उपस्थित थे।