राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पोखरी में संस्कृत विभाग द्वारा परिषद सत्र का गठन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। आज 23 अगस्त 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में संस्कृत विभाग द्वारा विभागीय परिषद सत्र 2024-2025 का गठन किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.नन्द किशोर चमोला जी द्वारा की गई,डॉ.अंगू सिंह द्वारा कैरियर काउंसलिंग विषय पर व्याख्यान दिया गया,डॉ.शशि चौहान द्वारा संस्कृत हिन्दी विषय की उपयोगिता पर व्याख्यान दिया गया। डॉ.रामानन्द उनियाल द्वारा युवा संसद पर व्याख्यान दिया गया,समस्त छात्रों द्वारा कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद के लिए कु.अंशिका बीए पंचम सेमेस्टर,उपाध्यक्ष के लिए कु.भावना बीए तृतीय सेमेस्टर महासचिव पद के लिए कु.विभूति बीए पंचम सेमेस्टर,सहसचिव पद के लिए पार्वती बीए प्रथम सेमेस्टर,कोषाध्यक्ष पद के लिए कु.निकिता बीए.तृतीय सेमेस्टर तथा कु.आईशा,कु.शिवानी,कु.प्रिया,कु.मानसी को कार्यकारिणी का नामित सदस्य चुना गया। इस अवसर पर डॉ.आरती रावत समाज शास्त्र विभाग डॉ.आयुष बत्वाॅल गणित विभाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग प्रभारी डॉ.प्रवीण मैठाणी द्वाया किया गया।