फुटबाल अंडर 14 में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली बना विजेता
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत स्टेडियम में शरद कालीन खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सभी आयु वर्ग में फुटबाल,अंडर-17 कबड्डी,अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न की गई। जिसमें अंडर 14 फुटबॉल बालक वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगा नाली में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट को 2-01 से परास्त किया,जिसमें खेल के 10 मिनट में पहला गोल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली से किया गया उसके बाद एक अन्य गोल खेल के अंतिम 10 मिनट में हुआ। शरद कालीन क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के खिर्सू की अश्वनी रावत द्वारा किया गया।
समस्त प्रतियोगिता ब्लॉक क्रीडा समन्वयक जयकृत भण्डारी की देखरेख में हुए प्रतियोगिता को संपन्न कराने में दीवान रावत,मनीष कोठियाल,विवेक कपरवाण,मुकेश कुमार, डी एस शाह,रामेश्वर रावत,पूजा जोशी, नवीन नेगी,दुर्गेश बत्वाॅल,पूनम जैन,भास्कर रावत,कैलाश शाह,तेजपाल नेगी,केशर कोठियाल,संध्या गोस्वामी,चन्द्र मोहन रावत,मनोज असवाल की महत्वपूर्ण भूमिका में रहे।