समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी नरेश शर्मा का कार्य सराहनीय : डॉ. नेहा मिश्रा
सचिन शर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी नरेश शर्मा के प्रतिदिन एक पेड़ और 365 वृक्ष लगाने के संकल्प को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, पर्यावरण प्रेमीयों का अपार जन समर्थन मिल रहा है। लगातार 40 वें दिन बिगड़ते मौसम के बावजूद भी उनके हौसले में कोई कमी नहीं आई है। देहरादून की जीएसटी डिप्टी कमिश्नर श्रीमती डॉक्टर नेहा मिश्रा देहरादून से उनका हौसला बढांने आई और अपने साथ 30 पेड़ लेकर आई और नरेश शर्मा को सुपुर्द किए । इस अवसर पर डॉक्टर नेहा मिश्रा ने कहा की पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। वह काफी लंबे समय से नरेश शर्मा को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रही है। उनके कार्यों से प्रभावित होकर आज वह स्वयं चलकर आई और उनके द्वारा लगाए गए पेड़ों को देखा। सभी को मिलकर नरेश शर्मा का सहयोग करना चाहिए। नरेश शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने पहला पेड़ लगाया था और 365 पेड़ लगाने का संकल्प लिया था तब उन्हें शुरुआती दौर में महसूस हुआ कि शायद यह नामुमकिन होगा परंतु सोशल मीडिया में मिल रहे अपार समर्थन से उनका मनोबल बड़ा है और उन्होंने महसूस किया है की पेड़ो को लगाने से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं। अब तो नित्य दिनचर्या में सुबह शाम जाकर अपने लगाए हुए वृक्षों को देखते हैं और उनका संरक्षण करते हैं उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं को पर्यावरण प्रेमियों को साथ आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की उत्तराखंड प्रदेश हरित प्रदेश है, जल जंगल जमीन हमारी धरोहर है और इसकी रक्षा और संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है।