मसूरी में पौधारोपण कर समाजसेवी भारत भूषण ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
अंकुर गोयल
हरिद्वार। आज पर्यावरण को लेकर हर नागरिक सजग है वह पौधा रोपण कर प्रकृति को कुछ लौटाना चाहता है। श्री गोरखनाथ सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी व समाजसेवी भारत भूषण ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मसूरी की 6000 फीट ऊंची पहाड़ियों पर पौधारोपण कर जागरूकता का संदेश दिया।
भारत भूषण ने कहा कि उन्हें पौधारोपण कर बहुत आत्मिक शांति प्राप्त हुई है और यह जीवन प्रेरणा के साथ एक मीठी यादगार भी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक स्लोगन दिया है कि एक पौधा मां के नाम इस पर भारत देश के हर एक नागरिक को एक पौधा अपने उस प्रिय व्यक्ति के नाम जरूर लगाना चाहिए जिसे वह अत्यधिक प्रेम करता है।