सरस्वती विद्या मंदिर भेल में कबड्डी व खो-खो के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
अंजू सैनी/अंशु वर्मा
हरिद्वार। 24 अगस्त 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में 36 वां प्रांतीय स्तरीय कबड्डी / खो-खो प्रतियोगिता 2024 के द्वितीय दिन में उत्तराखंड प्रांत से 14 संकुलों से आयी कुल 62 टीमों के मध्य मैच खेले गए। रविंद्र रावत जी (प्रांत खेलकूद संयोजक उत्तराखंड ) ने बताया कि आज उत्तराखंड प्रांत से टीमों के बीच खो खो और कबड्डी के मैच खेले जाएंगे। जिसमें अंडर 14 खो खो में बालकों की 7 टीम तथा बालिकाओं की 6 टीम , अंडर 17 में बालकों की 7 टीम तथा बालिकाओं की 5 टीम तथा अंडर 19 में बालकों की 3 तथा बालिकाओं की 3 टीम इसी क्रम में कबड्डी में अंडर 14 में बालकों की 5 तथा बालिकाओं की 4, अंडर 17 में बालकों की 9 तथा बालिकाओं की 5 अंडर 19 में बालकों की 6 तथा बालिकाओं की 2 टीमें आज लीग खेलेगी उसके बाद दो दो टीमें सेमी फाइनल में प्रतिभाग करेंगी। जो भी सेमीफाइनल में जीतेगी वही टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। यह सभी मैच कबड्डी प्रभारी नरेंद्र चौहान जी एवं खो खो प्रभारी चंद्र किशोर जी के नेतृत्व में संपन्न हो रहे हैं। खो खो में U-14 बालक वर्ग में उत्तरकाशी, उ-17 बालक वर्ग में उत्तरकाशी, U-14 तथा U-17 बालिका वर्ग दोनों में उत्तरकाशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में U-19 बालक वर्ग में देहरादून तथा U-19 बालिका वर्ग में मायापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रांत स्तर पर जो भी टाइम प्रथम स्थान प्राप्त करेगी वह अब अखिल भारतीय स्तर पर खेलने जाएगी। प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल जी ने विजय टीमों को शुभकामनाएं दी। फ्रांस संगठन मंत्री भुवन जी ने विजय टीमों को मेडल पहनकर सम्मानित किया और कहा कि आगे भी आप इस प्रकार कठिन परिश्रम करके जीवन में भी विजयी होंगें। संपूर्ण खेलों में विजयपाल सिंह( प्रदेश निरीक्षक), नत्थीलाल बंगवाल (संभाग निरीक्षक गढ़वाल) संकुल क्रीडा प्रमुख मंगल राम, रविंद्र रावत जी (प्रांत खेलकूद संयोजक उत्तराखंड ),नरेंद्र चौहान ,चंद्र किशोर, प्रवीण कुमार, नीलम पाल आदि उपस्थित रहे।