आर्यन हेरिटेज स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल व कक्षा प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण संपन्न
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। हेतमपुर आनेकी स्थिति आर्यन हेरिटेज स्कूल में नव नियुक्त स्टूडेंट काउंसिल और नवनिर्वाचित कक्षा प्रतिनिधियों (सी. आर) हेतु अलंकरण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को पांच सदस्य बोर्ड द्वारा साक्षात्कार माध्यम से चयनित किया गया था जिसमे कृति ढल, गुंजन चौहान, शांति वर्मा, मीना बिष्ट और संगीता शर्मा शामिल थे। कक्षा प्रतिनिधि के प्रत्याशियों ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर सोशल मीडिया और अपनी-अपनी कक्षा में प्रचार किया। जिसके पश्चात बैलट पेपर वोटिंग के माध्यम से छात्रों ने वोट देकर अपने कक्षा प्रतिनिधियों का चयन किया और ऑब्जर्वर की उपस्थिति में काउंटिंग की गई। जहां कक्षा प्रतिनिधियों के चुनाव में, भारतीय चुनावों का विद्यालय रूपांतरण देखने को मिला वही स्टूडेंट काउंसिल की नियुक्ति में पब्लिक सर्विस कमिशन की चयन प्रक्रिया के प्रारूप को छात्रों ने अनुभव किया।
विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती वंदना त्यागी ने ऐसे प्रयासों को छात्रों में लीडरशिप और अनुशासन विकसित करने की कुंजी बताया। विद्यालय के नवनियुक्त प्रधानाचार्य श्री अनुराग शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह स्टूडेंट कौंसिल अन्य विद्यालयों से भिन्न है जो छात्रों को रियल वर्ल्ड और भविष्य में मिलने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करने की ओर पहल है। प्रबंधक आदिति त्यागी और कौंसिल कोर्डिनेटर कृति ढल ने बताया कि, छात्रों के नेतृत्व में संचालित कम्युनिकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, स्टेम और वैलनेस जैसी समितियों का उद्देश्य छात्रों को नए भारत के लिए तैयार करना है।
कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न पदों के लिए पद और गोपनीयता की शपथ भी ली । संजना सिंह और वंश ओझा ने हेड बॉय और हेड गर्ल का पदभार संभाला। सृष्टि राजपूत ने सेक्रेटरी ऑफ स्कूल की शपथ ली, प्रिंस एडिटर-इन-चीफ और ऋषभ कैमरा और एडिटिंग के हेड बनाए गए, समीर ने डिबेटिंग सोसायटी, रोहित ने एम, डी, डी सोसाइटी एवं अंशिका वर्मा ने एम, डी, डी कि कोहेड और ईशा ने फाइन आर्ट्स की बागडोर संभाली। गनेश को एंटरप्रेन्योरशिप और स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी का सीईओ बनाया गया, वंशिका ने स्टेम समिति तथा आदित्य प्रजापति और इकरा परवीन ने वैलनेस सोशियटी का दायित्व संभाला। अनमोल ने स्पोर्ट्स कैप्टन तथा विद्या, प्रियांशु रावत, समीर और प्रियांशु वर्मा, ने हाउस कैप्टन की शपथ ली। निखिल राठौर, प्रियांशु कश्यप , करन सिंह, विशाल, प्रतिभा मनीषा रावत, प्रियांशी भंडारी, आयुष धीमान, लकी बाबरे, सुनैना रावत, सिमरन, सोनम, खुशी तिवारी कुनाल, लकी, मान्या, अर्पित, शौर्य, सिमरन, धीरज भिष्ट, आर्यन, निशि तोमर, वंशिका और आंचल भी विभिन्न पदों पर न्युक्त हुए। छात्रों का मार्गदर्शन करने की दृष्टि से विभिन्न अध्यापक अध्यापिकाओं को भी दायित्व दिए गए है जिनमे कमलजीत चीमा, गणेश बिष्ट, रितिका सबरवाल , डॉ शिवानी शर्मा , पूनम वर्मा , स्वाति त्यागी, उर्वशी धीमान , किरन लता, प्रदीप कुमार, आंचल चौधरी , निशा शर्मा, प्राची, अंजुल श्रीवास्तव, चांदनी चौहान, शुभ्रा सिंह, निशा पाल शामिल हैं।