महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में नियुक्त किए गए शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। महिला विद्यालय डिग्री कालेज में 24.08.2024 को शिक्षक अभिभावक संघ का अध्यक्ष मारूति कुमार एवं उपाध्यक्ष संदीप बंसल को नियुक्त किया गया।
24.08.2024 को महिला विद्यालय डिग्री कालेज, सती कुण्ड, कनखल हरिद्वार में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न अभिभावकों की छात्राओं से जुड़ी समस्याओं को सुना गया व विषय प्राध्यापिकाओं को अभिभावकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके अभिभावको के समक्ष समस्याओं का समाधान कराया गया। बैठक के पश्चात अभिभावकों से अभिभावक फीडबैक लिया गया, जिसमें अभिभावकों ने महाविद्यालय के शौचालय की साफ-सफाई, कक्षाओं में बिजली, पंखा एवं बैठने की व्यवस्था, छात्राओं के लिए लाइब्रेरी की सुविधा एवं ऑडिटोरियम आदि सुविधाओं का निरीक्षण किया। छात्रा अभिभावक संघ का अध्यक्ष श्री मारूति कुमार पिता पलक धीमान बी०ए० पंचम सेमेस्टर, उपाध्यक्ष श्री संदीप बंसल को चुना गया, सचिव श्रीमती नेहा रानी व सहसचिव श्री बिल्ला को चुना गया, इनके चुनाव के लिए सभी उपस्थित अभिभावकों ने सहमति प्रदान की। महाविद्यालय की सचिव डा० वीणा शास्त्री ने उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावक एवं शिक्षकों का असली सहयोग छात्राओं के व्यक्तित्व के निखार के लिए अति आवश्यक है। यदि ये दोनों पक्ष सजग रहें तो बच्चे कभी भी भटक नहीं सकते। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० गीता जोशी ने उपस्थित समस्त अभिभावकों की समस्याओं को अत्यन्त ध्यानपूर्वक सुना और अधिकांश समस्याओं के समाधान उनके समक्ष रखते हुए उन्हें आशान्वित किया कि आगे भी इसी तरह की कोई समस्यायें होंगी तो उनके लिए महाविद्यालय सदैव छात्राओं के हित और संरक्षण के लिए उपस्थित रहा है और रहेगा। शिक्षक अभिभावक बैठक का संचालन डा० राखी सिंह व डा० निभा राठी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रो० शशी प्रभा, श्रीमती यासमीन अमीर, प्रो० प्रीति आत्रेय, डा० प्रेरणा पाण्डेय, श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्रीमती सुजाता शर्मा, सुश्री कंचन, सुश्री रेखा रानी, श्रीमती मी आध्या, श्रीमती शिखा गुप्ता, श्रीमती अनुराधा चौधरी, श्री अकित गोइल, श्री शुभम लोधा, श्री विनीत कुमार, श्रीमती सीमा रानी, श्री बिजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।