शिवडेल स्कूल में जन्माष्टमी पर भव्य उत्सव का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल और स्ववेद प्ले ग्रुप के प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर कक्षा नर्सरी से 2 तक के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण, राधा रानी और अन्य बाल गोपालों के वेश में सजधज कर अपनी निश्चल और मनमोहक छवि से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
छोटे बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में पाककला गतिविधि में भी भाग लिया और चटपटी चाट तथा भेलपुरी बनाई, जिसका आनंद सभी सहपाठियों ने मिलकर लिया। इसके अतिरिक्त, कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उनके नृत्य प्रदर्शन और भाव-भंगिमा ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए भगवान श्री कृष्ण के जीवन के अद्भुत प्रसंगों और गीता के अमृत वचनों का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने कहा, "श्री कृष्ण ने हमें जीवन की गहराई और सच्चाई का मार्ग दिखाया है। उनका जीवन प्रेम, भक्ति और कर्म की उत्कृष्ट मिसाल है। उनके उपदेश हमें सिखाते हैं कि जीवन की हर चुनौती का सामना प्रेम और निष्ठा से करना चाहिए। आइए, हम सभी भगवान कृष्ण की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएं और सच्ची निष्ठा और भक्ति के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें।"
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद बंसल जी ने इस अवसर पर शिक्षकों और शिक्षिकाओं को उनके समर्पण और मेहनत के लिए धन्यवाद दिया। समन्वयक श्री विपिन मलिक जी एवं विनीत मिश्रा जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।