द्रोणाज़ दीक्षा स्कूल में हर्षोल्लास से मनाई गई जन्माष्टमी
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। द्रोणाज़ दीक्षा पब्लिक जूनियर हाई स्कूल दादूपुर गोविन्दपुर स्कूल में जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन बहुत हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर छोटे - छोटे बच्चो ने भगवान कृष्ण की झांकियां बनाईं और भगवान कृष्ण के भक्ति गीतों पर नृत्य किया। स्कूल की प्रधानाचर्या श्रीमती मंजू रानी ने विद्यार्थियों को भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं के बारे में बताया।
विद्यार्थियों ने भगवान कृष्ण के जन्म की कहानी का मंचन किया और गोकुल में भगवान कृष्ण के बचपन के खेल-तमाशों का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर भगवान कृष्ण की महिमा का गायन किया और जन्माष्टमी के महत्व को समझा।
इस अवसर पर अन्य अध्यापकगणों अभय सिंह, अंजली पांडे,अर्चना वर्मा, आरती कनौजिया, पारुल पाल, मीनाक्षी सिंह, शबनम, सपना शकरवाल, प्रियंका सिंह, अंजलि दीक्षित आदि ने अत्यधिक उल्लास के साथ भाग लिया।