संस्कृति विद्यालय में जन्माष्टमी पर्व पर भव्य आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। रानीपुर मोड पर स्थित संस्कृति विद्यालय में जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल को रंग-बिरंगे फूलों और दुपट्टो से सजाया गया। सुबह की प्रार्थना के बाद, सीमा मैम जी ने भगवान कृष्ण की बाल कथा बच्चों को सुनाई और कृष्ण भगवान के अनेकों रूपों के नाम भी बताए जैसे– कृष्ण,माधव ,गोविंद ,वासुदेव ,कन्हैया ,गोपाल ,श्रीहरि,जगन्नाथ. और बच्चों द्वारा श्री कृष्ण भगवान की झांकी प्रस्तुत की गई, जिसमें बच्चे कृष्ण और राधा के रूप में सजे हुए थे।
बच्चों ने भक्ति गीत गाए और कुछ बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। सबने तालियों के साथ उसकी सराहना की। अंत में,ज्योति,ललिता,ईशा,मेघा,सोनिया,सीमा,मिताली,तनीषा ,रश्मि, इशिका अध्यापिकाओ के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया और अंत में निर्देशिका दिव्या पंजवानी मैम ने सभी के कार्यों और सहयोग की सराहना की और सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं।