कन्या गुरुकुल देहरादून में डेटा विश्लेषण की अनिवार्यताएं विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
देहरादून। 24/अगस्त/2024 को कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वार "डेटा विश्लेषण की अनिवार्यताएं" विषय आधारित एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. अंकिता वर्मा (जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के द्वारा डेटा साइंस तथा डेटा संग्रहित विषय पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में डेटा साइंस और डेटा संग्रह का अत्यधिक महत्व है। डेटा साइंस के अनुप्रयोगों की विस्तृत श्रृंखला में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र,शिक्षा, औद्योगिकीकरण आदि शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुरुकुल कांगड़ी (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) की पहली महिला कुलपति प्रो. हेमलता ने विषय के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को डिजिटल तकनीकों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. सविता ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर हेमन पाठक (को-ऑडिनेटर,केजीसी), प्रोफेसर निपुर सिंह, प्रोफेसर रेणु शुक्ला, प्रोफेसर प्रवीणा, डॉ. नीना, डॉ. रीना, डॉ. अर्चना, और अन्य प्रतिष्ठित संकाय सदस्य और छात्र उपस्थित थे।