स्मार्ट दिल्ली पेसिफिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। स्मार्ट दिल्ली पैसिफिक स्कूल, बहादरपुर जट्ट में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बाल कृष्ण, झाकी गोपी, नित्रा और अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
काजल अग्रवाल, प्रिंसिपल, एमडी अमन अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर अस्था और स्मार्ट डीपीएस के शिक्षकों ने इस पावन समारोह में भाग लिया और योगदान दिया।
किरण, विभा, मुस्कान, दीपिका, संजना, स्नेहा, स्वाति, सुनीता, आरती, प्रियंका और माधुरी ने अपनी उपस्थिति से समारोह को और भी समृद्ध बनाया।
इस उत्सव के दौरान, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर कृष्ण जन्माष्टमी की महानता को मनाया और भगवान कृष्ण की शिक्षाओं को याद किया।
स्मार्ट दिल्ली पैसिफिक स्कूल परिवार की ओर से सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं।