विजडम इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। विजडम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सिडकुल में दिनांक 24 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चे राधा और कृष्ण की वेश भूषा में बहुत ही सुंदर लग रहे थे। जिसमे कृष्ण की भिन भिन लीलाएं प्रस्तुत की जैसे कंस कारागार में कृष्ण जन्म, कृष्ण की बाल लीलाएं, और कंस वध आदि को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया और अंत में कृष्ण द्वारा माखन की मटकी फोड़ी, इस कार्यक्रम में सभी बच्चो ने बहुत आनद लिया । स्कूल की प्रधानाचार्या और उप प्रधानाचार्या ने सभी बच्चो को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी।