न्यू सेंट थॉमस एकेडमी में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 24 अगस्त 2024 को न्यू सेंट थॉमस एकेडमी रोशनाबाद में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया ।विद्यालय प्रबंधक राहुल पाल व तनिष्क पाल के द्वारा किया गया ।विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।सर्वप्रथम प्री प्राइमरी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अनेक रंगा -रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा कृष्ण और राधा बन नृत्य की अनेक झलकियाँ प्रस्तुत की ।कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों द्वारा कृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया।कक्षा 9 के बच्चों द्वारा सत्यभामा और रुक्मणी की नाट्य प्रस्तुति की जिसमें सत्यभामा ने श्री कृष्ण का दान किया ।तुलादान रुक्मणी के जीवन की एक सांकेतिक घटना है, जो यह संदेश देती है कि भक्ति का मोल भौतिक संपदा से परे है । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य बीटा गर्ग ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के द्वारा मानव जाति को संदेश दिया और कहा कि मनुष्य को जाति-पाँति के भेदभाव से दूर रहकर सदमार्ग पर चलते हुए अपने कार्य को सच्चाई और लगन से करते रहने की सीख दी और कहा कि उसी में ईश्वर की सच्ची भक्ति है ।